Friday, 20 July 2012

तलाश (In search of someone)


एक खूबसूरत चेहरे की तलाश है,
जो मेरे लिए खास है,
दिल में मेरे,
जिसका प्यारा सा एहसास है,
लगता है वो कही आस पास है.


ढूंढता हूँ उसको, 
जो आके महका दे मेरा जीवन,
जिसको चाहे मेरा मन,
दूंगा उसे इतना प्यार,
ग़र करे वो मुझसे इकरार,
पहनाऊ उसे बाहों के हार,
अब यही मेरे दिल की आस है,
एक खूबसूरत चेहरे की तलाश है.


जो समझे मेरी नज़रों की इशारे,
जिसका दिल सिर्फ मुझे पुकारे,
उसपे दिल मैं जाऊं अपना हार,
कर दूँ अपनी जां मैं निसार,
अभी तो 'मोहब्बत' के लिए,
सिर्फ़ ये ज़मीं और आकाश है,
एक खूबसूरत चेहरे की तलाश है.

No comments:

Post a Comment

Pin It

Widgets